मुस्कान और साहिल ने जताई एक बैरक में रहने की इच्छा, जानिए अब जेल में क्या काम करेंगे दोनों अपराधी?

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:46 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की जेल में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान की गतिविधियों के बारे में रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में जेल प्रशासन ने दोनों से पूछा कि वे जेल में क्या सीखना चाहेंगे। इस पर मुस्कान ने सिलाई और साहिल ने खेती सीखने की इच्छा जताई है।

कपड़े सिलने का प्रशिक्षण लेना चाहती है मुस्कान
जेल अधिकारियों के अनुसार, मुस्कान ने बताया कि वह कपड़े सिलने का प्रशिक्षण लेना चाहती है। उसकी इस मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासन ने उसे अन्य महिला कैदियों के साथ मिलकर कपड़े सिलने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। मुस्कान जल्द ही इस काम में जुट जाएगी।

साहिल ने जताई खेती सीखने की इच्छा
वहीं इसके अलावा साहिल ने खेती सीखने की इच्छा जताई है। जेल प्रशासन ने उसे जेल परिसर में सब्जी उगाने की अनुमति भी दे दी है। साहिल जेल में पहले से चल रही खेती गतिविधियों में शामिल होकर सब्जियां उगाने में योगदान देगा। प्रशासन के अनुसार, दोनों 1 अप्रैल से अपने-अपने नए कार्यों की शुरुआत करेंगे।

साहिल और मुस्कान को अलग-अलग बैरकों में भेजा गया
जेल के नियमों के अनुसार, नए कैदियों को पहले 10 दिन तक विशेष निगरानी में रखा जाता है, जिसे मुलाहिजा पीरियड कहा जाता है। इस अवधि के बाद उन्हें स्थायी बैरक आवंटित की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत साहिल और मुस्कान को अलग-अलग बैरकों में भेज दिया गया है।

दोनों ने एक ही बैरक में रहने की जताई थी इच्छा
हालांकि, दोनों ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन जेल मैन्युअल के अनुसार पुरुष और महिला कैदियों को एक साथ नहीं रखा जा सकता। इसलिए उन्हें अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static