घर से भागकर उज्जैन पहुंची 2 युवतियां, समलैंगिक प्रेम में बंधकर रचाई शादी... जानिए पूरी कहानी
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:33 PM (IST)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 2 अलग-अलग वर्गों की युवतियों के बीच एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। दोनों युवतियों के बीच पिछले 6 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहे थे, लेकिन उनके परिवारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। अचानक, दोनों युवतियां घर से गायब हो गईं और परिवार के लोग परेशान हो गए। बाद में यह पता चला कि दोनों ने उज्जैन जाकर आपस में शादी कर ली थी।
दोनों के बीच 6 साल से था प्रेम संबंध
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार किराए पर रहता था, जो एक अलग वर्ग से था। इस घर में रहने वाली 2 युवतियों के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच पिछले 6 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन इसके बारे में उनके परिवारों को कुछ भी नहीं पता चला।
एक साथ गायब हुईं दोनों युवतियां
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों युवतियां अचानक घर से गायब हो गईं। परिवार वाले परेशान हो गए और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
उज्जैन में मिलीं दोनों युवतियां
जांच के दौरान पुलिस को दोनों युवतियों की लोकेशन उज्जैन में मिली। पुलिस ने परिवार वालों के साथ उज्जैन जाकर दोनों को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने पाया कि दोनों ने वहां जाकर आपस में शादी कर ली थी।
दोनों युवतियों को पुलिस ने परिवार को सौंपा
पुलिस ने दोनों युवतियों को उज्जैन से बरामद करने के बाद उन्हें कोतवाली ले आई। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं और उनके रजामंदी से उन्हें उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई है। इस तरह, मुगलसराय में एक अजब प्रेम की गजब कहानी का अंत हुआ, जहां 2 युवतियों ने अपने प्यार के लिए घर से भागकर उज्जैन में शादी की, और पुलिस ने उन्हें सकुशल उनके परिवार को सौंप दिया।