एक ही दिन में दो शादी: युवक ने सुबह प्रेमिका से की कोर्ट मैरिज, रात में परिवार की पसंद की लड़की से की शादी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 11:25 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया। जहां हरपुर बुदहट इलाके में एक युवक ने एक ही दिन में 2 अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली। सुबह पहले उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की, और फिर रात में अपने परिवार की पसंद की लड़की से भी शादी कर ली। जब प्रेमिका को इस धोखे का पता चला, तो वह युवक के घर पहुंची, लेकिन उसे वहां से भगा दिया गया। इसके बाद उसने पुलिस से मदद की अपील की।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  प्रेमिका ने बताया कि उसकी मुलाकात युवक से 4 साल पहले हुई थी, और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती और नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद, दोनों ने पहले मंदिर में शादी की और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। प्रेमिका के मुताबिक, इस दौरान युवक ने 2 बार उसका गर्भपात भी कराया। जब युवक के परिवार ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी, तो प्रेमिका को शक हुआ और उसने युवक से इस बारे में बात की। युवक ने उसे यह बहाना दिया कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो परिवार वाले मजबूरी में उनकी शादी स्वीकार कर लेंगे। जिस दिन, जब युवक के परिवार ने दूसरी शादी तय की थी, उसी दिन युवक ने प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की। हालांकि उसी तारीख को रात में युवक ने अपने परिवार की पसंद की लड़की से भी शादी कर ली।

युवक ने एक ही दिन में 2 लड़कियों से की शादी
बताया जा रहा है कि जब प्रेमिका को इस बारे में पता चला, तो वह तुरंत युवक के घर पहुंची, लेकिन युवक के परिवार वालों ने उसे अपमानित करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद, दुखी प्रेमिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं गोरखपुर के एसपी नॉर्थ, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह फरार हो गया है। उसके परिवार वाले भी गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और एसपी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static