Hardoi News: रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही! फ्रैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 03:17 PM (IST)

Hardoi News: (मनोज तिवारी) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां रेलवे ट्रैक पर फ्रैक्चर होने के बाद भी रेल अधिकारियों ने दो ट्रेनों को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म 5 और तीन के खाली होने के बाद भी फ्रैक्चर पटरी से गरीब रथ और बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को लखनऊ की और रवाना कर दिया गया। ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

 फ्रैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें
जानकारी के अनुसार हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर देर शाम रेल यात्रियों ने ट्रैक पर फैक्चर होने की जानकारी रेल अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों और अधिकारियों ने पीछे से आ रही दो ट्रेनों को फैक्चर पटरी से ही गुजार दिया जबकि दो डाउन ट्रैक खाली थे। दरअसल बरेली वाराणसी एक्सप्रेस हरदोई आने को थी, तभी रेल यात्रियों द्वारा ट्रैक पर फ्रैक्चर देखा गया, इसके बाद बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को आउटर पर रोक दिया। बरेली वाराणसी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही...जिसके बाद रेल अधिकारियों द्वारा फ्रैक्चर ट्रैक से ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया कर दिया। बरेली वाराणसी एक्सप्रेस यात्रियों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static