AUDIO VIRAL: ‘आपका बेटा दुष्कर्म केस में फंस गया है, 30 हजार तुरंत करो ट्रांसफर’....DGP की फोटो लगाकर आई कॉल
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 01:59 PM (IST)
Barabanki News(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने एक परिवार से उनके बेटे को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर 30 हजार रुपये की मांग की। आरोपी ने फोन करके पीड़ित परिवार को डराया और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित परिवार को फोन किया और कहा कि उनका बेटा दुष्कर्म केस में फंस गया है। आरोपी ने बताया कि वह पुलिस विभाग से है और अगर परिवार चाहता है कि उनका बेटा इस मामले से बच जाए, तो उन्हें 30 हजार रुपये तुरंत ट्रांसफर करने होंगे। आरोपी ने परिवार को डराया कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह युवक को जेल भिजवा देगा। इस धमकी से डरकर परिवार ने आरोपी की मांग मानी और पैसे ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, बाद में परिवार को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।