Noida Twin Towers Blast: ट्विन टावरों में रखे गए 10 बलैक बाक्स... अंदर का विस्फोट होगा रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 01:25 PM (IST)

नोएडाः सुपरटेक ट्विन टावरों को आज यानी रविवार को दोपहर के ढाई बजे ध्वस्त किया जाएगा। इन ट्विन टावरों को ध्वस्त करने से पहले संस्थान के वैज्ञानिकों ने दोनों बिल्डिंग में 10 ब्लैक बॉक्स लगाए हैं। बता दें कि बलैक बाक्स पैसे तो प्लेन में लगे होते है। जिस की मदद से हादसे के कारणों के पता चल जाता है। वही अब ये ब्लैक बॉक्स टावरों के अंदर रख दिए गए है। ब्लैक बॉक्स में ट्विन टावर के अंदर का विस्फोट रिकॉर्ड होगा
दरअसल सेंट्रल बिल्डिंग रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़े इस ट्विन टावर के विस्फोट का पूरा रिकॉर्ड होगा। वही ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने वाली कंपनी एफडिस के ओनर उत्कर्ष मेहता ने बताया कि टावरों की ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के दौरान टावरों को बाहर से तो देखा जा सकता है लेकिन अंदर के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने 10 ब्लैक बॉक्स टॉवर के अंदर लगाए हैं। इन बलैक बाक्स में टावरों के ढहते वक्त का पूरी विजुअल रिकॉर्ड होगा। जिससे पता चलेगा की विस्फोट कैसे हुआ और मलबा कैसे गिरा। इसके साथ टावरों के गिरने के दौरान कंपन कितनी तेज हुआ, यह भी रिकॉर्ड होगा। ऐसे में विस्फोट की पूरी डिटेल ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हो जाएगी।