LokSabha Elections 2019: मड़ावरा में 105 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 10:31 AM (IST)

झांसी/ललितपुरः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। मतदान के लिए नौजवान से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में 105 साल के बुजुर्ग ने मड़ावरा में मतदान किया।

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में दो करोड़ से अधिक मतदाता कुल 152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। कन्नौज से समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, फरुर्खाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद और कानपुर से प्रकाश जायसवाल के अलावा उन्नाव में कांग्रेस की अनु टंडन और बीजेपी के साक्षी महाराज चुनाव मैदान में है।

बता दें कि, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए 3459 माइक्रो आब्जर्वर, 2298 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 308 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सामान्य प्रेक्षक, सात पुलिस प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक तथा 67 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static