विधवा पेंशन में बड़ा घोटाला,106 सुहागिन पति को मृत दर्शा कर ले रहीं हैं लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 06:03 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विधवा पेंशन मामले में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। जहां 106 सुहागिन अपने पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन का लाभ ले रही है। जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद जिले में 106 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने पति को मृत दिखा कर पेंशन का लाभ लिया है । इनमें ज्यादातर ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने पुनर्विवाह कर लिया है । उन्होंने बताया कि उनकी पेंशन रोकी जा रही है और वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा 891 महिलाओं की मृत्यु के बाद उनकी भी पेंशन बंद कराई गई है।

 इस प्रकरण के सामने आने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि कुछ शिकायतें मिली थी। उनकी जांच कराई जा रही है । कुछ महिलाएं अपने पति को मृत दर्शा कर पेंशन ले रही है । उनकी पेंशन रुकवाई जाएगी और अपात्रों द्वारा ली गई पेंश्न की वसूली भी कराई जायेगी। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static