Murder: वेबसीरीज का शौकीन था 10वीं का छात्र, मिर्जापुर के गुड्डू भइया की तरह कत्ल कर फैलाना चाहता था दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 12:38 PM (IST)

Murder News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां पर एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने गुड्डू भइया के स्टाइल में अपने सहपाठी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र वेबसीरीज का शौकीन था और उसने ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वेबसीरीज चार बार देख रखी थी।
वहीं, मामला जिले के बिधनू की गंगापुर कॉलोनी की है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गुड्डू भइया के स्टाइल में सरेआम कत्ल करके इलाके में दहशत फैलाना चाहता था। मूलरूप से महाराजपुर, रूमा के लालापुर गांव का रहने वाला हत्यारोपी अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। माता-पिता के प्यार में इस कदर बिगड़ा कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगा।
वहीं, इस मामले में SP घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उसकी लड़ाई-झगड़े की आदत से तंग आकर परिजनों ने उसे उसके फूफा के पास गंगापुर भेजा था। यहां भी वह नहीं सुधरा। कभी फूफा के मोबाइल तो कभी दोस्त का मोबाइल लाकर अक्सर रात-रातभर वेबसीरीज देखा करता था। इसी का असर था कि वह अपने स्कूल के दोस्तों पर भी जरा सी बात पर हाथ छोड़ देता था। कई बार उसके दोस्तों ने उसे गुड्डू पंडित के डायलॉग भी बोलते सुना। वेबसीरीज में जैसे गुड्डू भइया सरेराह शुक्ला को हिंदी वर्णमाला का पाठ पढ़ाते हुए गोली मार देता है, ठीक उसी तरह से वह सरेआम नीलेंद्र की भी चाकू से गोदकर हत्या करना चाहता था। सोमवार को जैसे ही उसे मौका मिला, उसने उसी अंदाज में नीलेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद चाकू लिए खड़ा था युवक
हत्यारोपी छात्र को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। नीलेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद वह मौके पर ही हाथ में चाकू लिए खड़ा रहा। उसके चेहरे, हाथ और कपड़े नीलेंद्र के खून से सन चुके थे। इसके बाद भी उसके चेहरे पर कोई दहशत देखने को नहीं मिली, जबकि कक्षा में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। इतना सब होने के बाद भी उसने मौके से भागने तक का प्रयास नहीं किया।