सिद्धार्थनगर में मिले कोरोना के 11 नए मामले, 63 हुई कुल संख्या

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 03:20 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 11 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 63 हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा राय ने बताया कि संक्रमित लोगों में से अधिकांश मुंबई से आए हैं। 

उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 63 है, जिनमें से 19 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमित लोगों के निवास और उसके आसपास के इलाकों को सील कर उनके संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static