बड़ी लापरवाही: प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 12 बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 02:31 PM (IST)

गोंडा: यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत गिर जाने से 12 बच्चे घायल हो गए। जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ईलाज के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है।

मामला जिले के छपिया थानाक्षेत्र के दरियापुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां हर रोज की तरह आज भी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। अचानक विद्यालय भवन की छत गिर गई जिसमें 12 बच्चे दब गए। लोगों के मुताबिक विद्यालय भवन काफी पुराना था जिसकी वजह से वह जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। इसके बावजूद विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। 

हादसे की जानकारी पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static