Ballia News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को 12 साल की कैद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 10:53 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक अदालत ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी युवक को 12 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 1.20 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। 

PunjabKesari

3 साल पहले हुआ था मामला दर्ज
अधिवक्ता त्रिभुवन नाथ यादव ने मंगलवार को बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश महेश चंद्र वर्मा की अदालत ने सोमवार को दोनों पक्षों की दलील सुनीं। इसके बाद आरोपी दीपक सिंह को दोषी करार देते हुए उसे 12 वर्ष के कारावास और 1.20 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर इसी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी दीपक सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
रजनीकांत ने आखिर क्यों छुए CM योगी के पैर? ट्रोल होने के बाद सुपरस्टार ने चुप्पी तोड़ दिया ये जवाब
Kaushambi: प्राइमरी स्कूल में टीचर ने बच्चों से कराई सफाई, Video Viral

उन्होंने बताया कि मामले में भीमपुरा थाने में 24 मार्च 2020 को दीपक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्‍कार) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। अदालत ने सुनवाई पूरी होने के बाद सोमवार को उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static