बस यात्रियों के लिए खुशख़बरी! यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 120 इलेक्ट्रिक बसें, एडवांस डिवाइसों से होंगी लैस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 10:36 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही 120 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। ये इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में संचालित होंगी। इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त होने के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी।
PunjabKesari
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि 120 ई बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही विभाग की तरफ से निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जायेंगी। इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी। अलीगढ़-मुरादाबाद क्षेत्र में 30-30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेंगी। मुरादाबाद क्षेत्र में मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर 6, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर 4, कटघर-बरेली रूट पर 2, कटघर-हल्द्वानी रूट पर 4, कटघर-अलीगढ़ रूट पर 2 और कटघर-रामनगर रूट पर 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा।

इसी के साथ राजधानी लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी। अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर 4, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर 4, अयोध्या-प्रयागराज-गोण्डा रूट पर 6 और अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर 6 बसों का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी। गोरखपुर क्षेत्र में गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर 3, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर 3, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर 4, गोरखपुर-सोनौली रूट पर 4, गोरखपुर-महराजगंज-थूथीबाड़ी रूट पर 2, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर रूट पर एक, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक और गोरखपुर-तमकुही रूट पर 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें डीजल के धुएं से मुक्ति मिलेगी साथ ही इन बसों से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static