13 साल के मासूम की कुकर्म के बाद हत्या; हाथ बंधे और गले पर निशान, नग्नावस्था में मिला शव
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 02:03 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 13 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसकी लाश नग्नावस्था में एक निर्माणधीन दुकान की छत पर मिली है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुकर्म के बाद हत्या की आशंका
बता दें कि यह पूरा मामला टूंडला सुभाष चौराहे स्थित पोस्ट ऑफिस के पास का है। यहां पर एक निर्माणधीन दुकान की छत पर एक किशोर का शव पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नग्नावस्था में पड़े शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। काफी समय तक शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने आशंका जताई है कि किशोर के साथ पहले कुकर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
गला दबाकर की हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का जायजा लिया। शव की पहचान कच्चा टूंडला निवासी मोहित पुत्र रमेश के रूप में हुई, जो रात में कबाड़ा बीनने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।