CRPF के जवान का कातिल कौन? कानपुर सेंट्रल के बाहर लग्जरी कार में मिला शव, चेहरे-गले पर चोट...तो हाथ पर जले के निशान
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 11:33 AM (IST)

कानपुर (प्रांजुल मिश्रा) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आरपीएफ थाने के गेट के सामने पार्किंग में खड़ी लग्जरी गाड़ी में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ है। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों को सूचना दी। मौत कैसे हुई जांच पड़ताल में जीआरपी जुटी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उत्तराखंड के रहने वाले निर्मल उपाध्याय की शादी साकेत नगर में हुई थी। निर्मल सीआरपीएफ 183 बटालियन में इंस्पेक्टर थे और उनकी पोस्टिंग पुलवामा में थी। निर्मल सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन आये और उसके बाद से परिवार के किसी व्यक्ति से बात नहीं हुई। स्टेशन आरपीएफ थाने के गेट सामने पार्किंग में एक लग्जरी गाड़ी में निर्मल का शव पड़ा हुआ था।
सुबह से गाड़ी खड़ी होने के शक पर उसे चेक किया गया तो निर्मल का शव मिला। जीआरपी सीओ ने बताया कि मौत के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। परिजनों ने भी किसी तरह के संदेह की बात नहीं बताई है। गाड़ी किसकी है और यहां कैसे आई ये जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। मृतक की पत्नी भी कुछ नहीं बता सकी। मृतक के पास नींद की गोली और ग्लास मिले हैं। देर रात पत्नी से विवाद भी हुआ था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने गई नाबालिग छात्रा की हत्या, गर्दन और शरीर पर मिले चोट के निशान
