नोएडा में कोविड-19 के 133 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार से अधिक

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 11:26 AM (IST)

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 133 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 23,095 हो गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया, ‘‘कोविड-19 के 133 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 148 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।'' उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 1,121 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 21,891 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया, ‘‘5,13,049 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 94.6 प्रतिशत मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से मरीजों की मौत का प्रतिशत 0.4 फीसदी है।'' अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई गई है। पहली श्रेणी के 250 तथा द्वितीय श्रेणी के 16 कंटेनमेंट जोन हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static