Ayodhya में14 कोसी परिक्रमा शुरू: मुहूर्त के पहले आने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ ,जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों से गूज उठी राम नगरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 09:50 AM (IST)

Ayodhya: अयोध्या की पौराणिक चौदह कोसी परिक्रमा को शुरू करने का श्रद्धालुओं के लिए शुभ मुहूर्त आज की रात्रि के अंतिम पहर अर्थात 30 अक्टूबर को प्रात: चार बजकर 43 मिनट से हैं लेकिन उत्साही श्रद्धालुओं ने इसकी चिंता किए बिना जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों के साथ चौदह कोसी परिक्रमा शुरू कर दी है। परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने के दौरान कोई कष्ट न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की है। परिक्रमा पथ पर जगह जगह विश्राम स्थल बनाए गये हैं, जहां परिक्रमार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में चिकित्सा शिविर और सूचना केंद्र भी स्थापित किया है।

जिला प्रशासन ने चिकित्सा, सेवा और खानपान के लगाए शिविर 
जिला प्रशासन के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं ने चिकित्सा, सेवा और खानपान के शिविर लगाए हैं। अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर एवं मेला अधिकारी एडीएम नगर योगानंद पाण्डेय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज दोपहर में पुन: चौदह कोसी परिक्रमा पथ की तैयारियों को परखा। परिक्रमा पथ जहां अभी निर्माण प्रक्रिया में है वहां प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में बालू डाल दिया गया है और जन स्थानों पर परिक्रमा पथ की ऊंचाई अधिक है वहां पर बल्ली बांस लगाकर बैरिकेट कर दिया है। स्वच्छ पेय जल और जनसुलभ सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 

चौदह कोसी परिक्रमा पथ पर वाहन संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित
चौदह कोसी परिक्रमा पथ की तैयारियों को अंतिम रूप से परखने के बाद डीएम निखिल टी फुंडे ने कहा कि चौदह कोसी परिक्रमा पथ पर वाहन संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित है। आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों के लिए रूट तय है। चौदह कोसी परिक्रमा से किसी अयोध्या वासी को यातायात प्रतिबंधित होने के बाद भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ साथ अयोध्या आने वाले परिक्रमार्थियों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है उनके लिए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

अयोध्या में रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। जिसके चलते मौसम बदल गया है और हल्की ठंडक पड़ने लगी है। खराब मौसम को देखते हुए परिक्रमार्थियों ने मुहुर्त की प्रतीक्षा किए बिना ही आस्था के डगर पर भक्ति के पग बढ़ा दिए। परिक्रमा पथ पर सेवा शिविरों में तैयारी पूरी है। खराब मौसम की बाद भी अयोध्या की गलियों में परिक्रमार्थी इकट्ठे हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी तिराहों और चौराहों पर पुलिस बैरियर लगा कर अभी से वाहनों के आवागमन को नियंत्रित कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static