रायबरेलीः दूषित पानी पीने से 14 बीमार, DM ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 07:59 PM (IST)

रायबरेलीः जिले सलोन इलाके में दूषित पानी पीने से 14 लोग बीमार पड़ गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी मरीजों की हालत में सुधार है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि सलोन इलाके में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से कुछ लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पानी के नमूने लेकर उसकी जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इन लोगों के बीमार होने की वजह दूषित पानी पीना था या नहीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static