प्रतापगढ़ में 14 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे युवक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:54 PM (IST)

Pratapgarh News: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चिचिहरा गांव में सोमवार को एक नाबालिग छात्रा ने कथित रूप से मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 14 वर्षीय जया शुक्ला के रूप में हुई है, जो कक्षा 9वीं की छात्रा थी।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोसी युवक शिवांशु शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि शिवांशु द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर जया ने यह कदम उठाया। परिवार ने सांगीपुर थाना में शिवांशु शुक्ला के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। आरोपी युवक हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुआ है और प्रशिक्षु सिपाही के रूप में कार्यरत है।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपों की गंभीरता से विवेचना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल और समाज में सदमा
जया की आत्महत्या से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और गांव के लोगों में गहरा दुख और आक्रोश है। परिजन और ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़िता को न्याय मिले।
मानसिक स्वास्थ्य और किशोर सुरक्षा पर सवाल
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य, साइकोलॉजिकल सपोर्ट, और सामाजिक जागरूकता की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग हो रही है।