Magh Mela 2022: बसंत पंचमी पर संगम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 15.5 लाख लोगों ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 09:14 PM (IST)

प्रयागराज: संगम तट पर चल रहे माघ मेले के चतुर्थ स्नान पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार शाम तक लगभग 15.5 लाख लोगों ने यहां गंगा और संगम में स्नान किया। मेला प्रशासन की ओर से बताया गया कि तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी और धूप खिली होने की वजह से दिनभर भारी संख्या में लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। शाम आठ बजे तक करीब 15.5 लाख लोगों ने स्नान किया।

मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान को देखते हुए मेला पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में आठ नए ‘खोया-पाया' केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में बने स्नान घाटों पर पहले से बने ‘वाच टावर' के समीप स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ‘भूले भटके' शिविर को पीले हवाई गुब्बारे से चिह्नित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static