शादी में मामूली बात पर चले लाठी-डंडे, वर-वधु पक्ष के बीच फायरिंग में 15 घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 01:18 PM (IST)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में एक मामूली बात पर शादी के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले । शादी में आए वर-वधु पक्ष के बीच चल रहा यह बवाल इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी पर आ गई। इस दौरान दोनों पक्षों को मिलाकर 15 लोग घायल हो गए। बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र का है। 

शादी में मिठाई ने मचाया कोहराम

रविवार देर रात खैर बाईपास रोड स्थित एक मैरिज होम में दुलहन की बहन को मिठाई न मिलने पर बरातियों और घरातियों के बीच खूब बवाल हुआ। दरअसल, देर शाम बारात के स्वागत सत्कार की तैयारी चल रही थी । बाराती और घराती दोनों पक्ष नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हन की बहन एक स्टा़ल पर मिठाई लेने पहुंची, लेकिन किसी कारण वश उसे मिठाई नहीं मिली। इस बात पर दुल्हन पक्ष ने कड़ा एतराज जताया ।

हलवाई ने दुल्हन की बहन से की अभद्रता 

बता दें कि इस बात से आहत होकर हलवाई ने मिठाई लेकर दुल्हन की बहन पर फेंक दी। यह बात दुल्हन पक्ष को नागवार गुजरी। उन्होंने इसका विरोध करते हुए हलवाई को जमकर फटकारा। इसी दौरान दूल्हा पक्ष हलवाई के समर्थन में वहां आ गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी। 

फायरिंग में 15 घायल

यह मामला बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी -डंडे निकल आए और उनमें जमकर मारपीट होने लगी। इतना ही नहीं बात गोली बारी तक पहुंच गई और कई राउंड फायरिंग भी हुई। इससे शादी समारोह में विघ्न पड़ गया और वहां खलबली चीख पुकार शुरू हो गई। इस दौरान 15 लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में
जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद लड़की ने शादी करने से ही मना कर दिया। पुलिस ने विवाद को देखते हुए मैरिज होम को खाली करा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static