कानपुर में कोविड-19 के 15 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 94

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 04:19 PM (IST)

कानपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के कानपुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि नये मामले कर्नलगंज, कुली बाजार, किदवई नगर के हैं। इन तीनों क्षेत्रों को कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है।

शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को कुली बाजार में जिस 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, उसके नमूनों की रिपोर्ट आज आई और उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्ला ने बताया कि अनवरगंज और कुली बाजार में तीन और लोगों के कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 94 हो गयी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static