कानपुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, दो बाईकों से आए लुटेरों ने पहले जमकर पीटा... फिर लूटकर ले गए जेवर-नकदी और स्कूटी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:30 AM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कानपुर में लुटेरों में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है रात की तो बात ही छोड़ो शाम के वक्त 6:20 मिनट पर उजाले में सूरज भी नहीं डूब पाया था और लुटेरे ने घटना को अंजाम दे दिया।
लुटेरे करीब ढाई-तीन लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार
महाराजपुर थाना क्षेत्र के टौंस चौराहा से दुकान बंदकर लौट रहे एक सर्राफा के साथ सोमवार शाम लूट की वारदात हो गई। नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास बाइक से आए बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया, मारपीट की और स्कूटी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग से लुटेरे करीब ढाई-तीन लाख रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के जरिए सूचना पर नर्वल और महाराजपुर थानों की पुलिस पहुंची। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता और एसीपी चकेरी अभिषेक पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी जानकारी ली। आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
पीड़ित ने अपनी स्कूटी में जीपीएस डिवाइस लगवा रखी थी
पीड़ित अनिल वर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष), लालबंगला निवासी हैं और टौंस चौराहा स्थित "ज्वैलर्स शॉप" के मालिक हैं। उनके अनुसार, वह शाम करीब 6-7 बजे दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी घाटूखेड़ा बंबा के पास दो बाइकों पर सवार युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और मारपीट कर स्कूटी व मोबाइल लूट लिया। स्कूटी की डिग्गी में रखा बैग भी लुटेरे ले गए। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित ने अपनी स्कूटी में जीपीएस डिवाइस लगवा रखी थी।
घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूटी बरामद
इस तकनीक की मदद से पुलिस ने स्कूटी को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद कर लिया। स्कूटी लुटेरे वहीं फेंककर फरार हो गए थे। डिग्गी का ताला तोड़कर उन्होंने नकदी और जेवरात निकाल लिए थे। घटनास्थल की लोकेशन को लेकर नर्वल और महाराजपुर पुलिस के बीच थोड़ी देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही, लेकिन बाद में मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।