‘मैया गंगापुत्रों का पांव धुलने…गंगा के पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं’, बाढ़ पीड़ितों से ये क्या बोल गए मंत्री संजय निषाद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:37 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश का लगभग 21 जिला इन दिनों बाढ़ का कहर झेल रहा है। इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। यूपी सरकार बाढ़ को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही सीएम योगी ने टीम 11 का गठन करते हुए मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी है। इस बीच, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। वायरल वीडियो में संजय निषाद ग्रामीण से कहते दिख रहे कि गंगा मैया गंगापुत्रों का पांव धुलने के लिए आती हैं। गंगा के पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं।
दरअसल, दरअसल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री हैं। वह मंगलवार को कानपुर देहात के दौरे पर हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसके बाद कानपुर देहात पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोग अपनी समस्याओं को बता रहे हैं। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने यह बयान दिया।
वायरल वीडियो में संजय निषाद ग्रामीण से कहते दिख रहे कि "गंगा मैया गंगापुत्रों का पांव धुलने के लिए आती हैं। गंगा के पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं।"#sanjaynishad @yadavakhilesh @BJP4UP pic.twitter.com/8xhgSsGobW
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) August 5, 2025
मंत्री जी पर भड़के यूजर्स
फिलहाल ऐसे हालात में नेता जी के इस बयान का सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है। कई यूजर्स कमेंट में अपनी-अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। रवि यादव नाम के यूजर ने लिखा- 'फोटो खिंचवाने गए है, समस्या का समाधान करने नहीं गए हैं। दुख में भी ऐसी बातें करते है शर्म नहीं आती है कि जनता कितना तकलीफ में जी रही है। ऐसे नेता को जनता चुनती ही क्यों है। ऐसे नेता को गांव में घुसने नहीं देना चाहिए।