150 साल पुराने रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ दीन दयाल उपाध्याय, केंद्र ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजुरी दे दी है। वहीं अब 150 साल पुराना स्टेशन को नए नाम से जाना जाएगा। यह फैंसला लेने वक्त विरोधी पार्टियों ने विरोध किया था, लेकिन वह नाकामयाब रही।

वहीं इस फैंसले पर सहमति जताते मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नाम बदलना ठीक है, क्या सभी चीजों के नाम सिर्फ नेहरू-गांधी के नाम पर ही रहेंगे? बहुत सारे लोगों ने देश के लिए बलिदान किया है और सभी को सम्मान मिलना चाहिए। नकवी ने कहा था कि मुगल नाम के बजाय उपाध्याय के नाम पर रेलवे स्टेशन होना कहीं बेहतर है। मुगलसराय स्टेशन को ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1862 में बनवाया था। वहीं इस फैंसले के विरोध में संसद विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था।

इतना ही नही कई सामाजिक संगठनों ने भी स्टेशन की पहचान खत्म हो जाने की बात कही थी, लेकिन खास बात ये है कि केंद्र ने नाम बदलने पर सहमति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static