अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 16 लाख का सोना, इस तरकीब से लाया जा रहा था इंडिया

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 11:09 AM (IST)

लखनऊः विदेश से सोने की तस्करी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 16 लाख से अधिक का सोना बरामद किया गया है। सोने के साथ एक यात्री को पकड़ा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बाजार में बरामद 488.00 ग्राम सोने की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है।
PunjabKesari
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक उन्हें दुबई से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से तस्करी का सोना लाए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने सुबह करीब 9 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स -194) के यात्रियों की तलाशी की। इस दौरान कस्टम अधिकारियों को तस्करी का सोना मिला।

बता दें कि ट्रॉली बैग के अंदर लगी पट्टियों के बीच सोने को तार की शक्ल में छिपाकर लाया गया था। सोने के साथ बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी सलीम जावेद को तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static