UP Police पर फिर गिरी गाज! एक साथ 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड, इंस्पेक्टर और दारोगा भी लिस्ट में शामिल, SSP के एक्शन से महकमे में हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 05:45 PM (IST)

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसएसपी आशीष तिवारी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेते हुए एक साथ 16 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी नवरात्र और शाकुंभरी देवी मेले के दौरान बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद थे। जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की गई। एसएसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल 
एसएसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामेंद्र सिंह और महिला उपनिरीक्षक मनबीरी सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, अरुण सोलंकी और भोपाल सिंह को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं आरक्षी रवींद्र कुमार, रोबिन कुमार, मुनीश कुमार और महिला मुख्य आरक्षी निर्मला भी निलंबन की इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके साथ-साथ रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार, धनंजय सरकार, अशोक कुमार, योगेन्द्र सिंह, हरिओम सिंह और भोपाल सिंह को भी अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है। 

एसएसपी आशीष तिवारी ने स्पष्ट कहा कि त्योहार या भीड़भाड़ के समय ड्यूटी से गायब रहना अपराध है और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस सख्त कदम के बाद यह संदेश गया है कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static