UP में रिश्वत के नोट गिनकर कॉपी पेन से हिसाब लिख रहे थे दरोगी जी, वसूली का Video Viral होने पर हुआ तगड़ा एक्शन, वसूलीबाज पुलिसवालों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:45 PM (IST)

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने थाना चिलकाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं वसूली के मामले में एक उप निरीक्षक (दरोगा) तथा एक सिपाही को निलंबित कर दिया जबकि थाना चिलकाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) को लाइन हाजिर किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने मीडिया को बताया कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसमें पठेड चौकी प्रभारी दारोगा संदीप कुमार और सिपाही सहदेव सिंह खनन से भरे डंपर वाहनों से अवैध वसूली कर उसका हिसाब रजिस्टर में लिखते नजर आये थे। बिंदल ने बताया कि सहारनपुर के एसएसपी के निर्देश पर उन्होंने मामले की जांच पूरी की और रिपोर्ट दी थी। 

रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी को लाइन हाजिर (पुलिस लाइन से संबद्ध) कर दिया और दरोगा संदीप कुमार तथा सिपाही सहदेव सिंह को निलंबित किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब इस मामले की जांच के लिये एसएसपी ने एक टीम का गठन किया है, जो जल्द ही पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static