UP में कोरोना से 17 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 3,555 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 10:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,555 नये मामले सामने आए तथा 17 संक्रमितों की मौत हो गई। शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,555 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,41,743 हो गई है। इसी अवधि में 17 और संक्रमितों की मौत होने से अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 23,303 तक पहुंच गई है।

बयान के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जौनपुर में दो, लखनऊ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर नगर, आगरा, हरदोई, सहारनपुर, मुरादाबाद अलीगढ़, बलिया, चंदौली, औरैया और श्रावस्ती में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

राज्‍य में 24 घंटे के भीतर 7,401 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक कुल 19,85,926 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस समय प्रदेश भर में कुल 32,514 मरीजों का उपचार चल रहा है। बयान के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में 1,92,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static