सिर पर गेंद लगने से होनहार Cricketer की मौत, क्रिकेट के मैदान पर दुखद हादसा, खेल जगत में पसरा मातम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 01:49 PM (IST)
UP Desk : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अभ्यास के दौरान गेंद लगने से एक 17 साल के होनहार क्रिकेटर की मौत हो गई। कथित तौर पर, मंगलवार (28 अक्टूबर) दोपहर फर्नट्री गली स्थित वैली ट्यू रिज़र्व में प्रशिक्षण के दौरान बेन ऑस्टिन के साथ यह दुर्घटना घटी। 17 वर्षीय यह किशोर हेलमेट पहने हुए नेट्स में एक स्वचालित बॉलिंग मशीन की गेंदों का सामना कर रहा था, तभी उसके सिर और गर्दन पर गेंद लग गई। इस खबर से स्थानीय खेल जगत सदमे में है।
घटना के बाद ऑस्टिन को गंभीर हालत में तुरंत मेडिकल सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद, बुधवार (29 अक्टूबर) को उनकी मौत हो गई। उनके पिता जेस ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, "हम अपने प्यारे बेन के निधन से बेहद दुखी हैं, इस त्रासदी ने बेन को हमसे छीन लिया है, इस दुर्घटना ने दो युवकों को प्रभावित किया है और हमारी संवेदनाएं उसके और उसके परिवार के साथ हैं।" फ़र्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने भी गुरुवार को एक बयान जारी कर उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरा समुदाय "पूरी तरह से स्तब्ध" है।
क्लब ने सोशल मीडिया पर लिखा- "बेन के निधन से हम बेहद दुखी हैं और उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और उन सभी के साथ हैं जो बेन को और उनके द्वारा लाई गई खुशियों को जानते थे।" बेन को उनके क्लब ने "एक स्टार क्रिकेटर, बेहतरीन नेता और एक बेहतरीन युवा" बताया था।

