गोरखपुर में 19 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका 14 साल के छात्र को लेकर फरार! परिजनों में हड़कंप, पुलिस ने शुरू की तलाश

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 01:54 PM (IST)

Gorakhpur News: यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आया है, जहां एक 19 साल की युवती पर आरोप है कि उसने 14 साल के नाबालिग लड़के को अपने प्रेमजाल में फंसा कर भगा लिया। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा, जो नौवीं कक्षा में पढ़ता है 8 अक्टूबर की शाम कोचिंग पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कोचिंग सेंटर से पता चला कि वह उस दिन वहां पहुंचा ही नहीं था।

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती पर शक
लड़के की मां को शक हुआ कि गोलघर क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 19 वर्षीय युवती उसके बेटे को बहला-फुसलाकर भगा ले गई है। जब वे युवती के घर पहुंचीं, तो पता चला कि वह भी उसी दिन से लापता है। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने युवती के घरवालों से इस बारे में बात की, तो उन्होंने उल्टा गाली-गलौज और धमकी दी। इसके बाद 12 अक्टूबर को महिला ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

लड़की के घरवालों ने भी गुमशुदगी दर्ज कराई
इस मामले में लड़की के परिजनों ने भी अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस को शक है कि दोनों के बीच पहले से संबंध थे और वे अपनी मर्जी से घर से निकले हैं।

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जांच में यह बात सामने आई है कि लड़का और लड़की पहले से एक-दूसरे को जानते थे। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द बरामद करने का भरोसा दिया गया है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या इसमें किसी और की मिलीभगत है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static