अवैध संबंधों में रोड़ा बना पति… पत्नी ने चली चाल, बॉयफ्रेंड को बुलाकर किया काम तमाम, गला काटने के बाद बीवी ने ईंट से सीने पर किए कई वार
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:13 PM (IST)

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अपने पति की हत्या के सिलसिले में एक महिला और उसके प्रेमी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या बृहस्पतिवार तड़के सुलतानपुर जिले के किंदीपुर इलाके में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बृहस्पतिवार तड़के चांदा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत किंदीपुर इलाके में महेश नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। कॉल रिकॉर्ड और तकनीकी निगरानी की जांच से पता चला कि पीड़ित की पत्नी पूजा और उसका प्रेमी जयशंकर इसमें शामिल थे।''
एएसपी ने कहा कि महेश द्वारा उनके रिश्ते का विरोध करने पर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘बुधवार की रात जयशंकर महेश को अपने साथ ले गया और उसे शराब पिलाई। जब महेश नशे में धुत हो गया, तो जयशंकर ने पूजा को मौके पर बुलाया। इसके बाद उसने चाकू से महेश का गला रेत दिया, जबकि पूजा ने ईंट से महेश के सीने पर वार किया।'' एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।