नोएडा में राह चलते 2 लड़कों ने लड़कियों के साथ की ऐसी हरकत, देखकर गुस्सा आ जाएगा…देखें VIDEO
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 10:37 PM (IST)
Noida News: अगर सीसीटीवी न होता.. तो आप यकीन नहीं करते... अब वीडियो वायरल है... उत्तर प्रदेश की हाईटेक सीटी नोएडा में मनचलों के हौसले इतने बुलंद है... कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं भय नहीं... जरा इन तस्वीरों को देखिए... एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक नोएडा के थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 की सड़क पर जा रहे हैं... दो लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते हैं... और मौके से फरार हो जाते हैं... लेकिन ये पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है... ये घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है...
वायरल वीडियो में दो लड़की सड़क पर जाते हुए दिख रही है... सामने से आ रहे दो युवक लड़कियों से अश्लील हरकत कर मौके से फरार हो जाते हैं... भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सरेआम मनचले बिना किसी भय के ऐसी हरकतों को अंजाम देते हैं... और भाग भी निकलते हैं... वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन अब सिर्फ लकीर पीटती हुई नजर आ रही है... वहीं पुलिस का कहना है कि पूरी घटना नोएडा के एलकट्रोनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास की है... नोएडा के सेक्टर 62 की ये घटना सुबह के वक्त की है... ऐसे में ऐसा भी नहीं कह सकते हैं कि शाम या फिर रात के अंधेरे में ऐसा कुछ कांड हुआ... बताया जा रहा है कि दो लड़कियां अपने काम पर जा रही थी... अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आते हैं... और उन लड़कियों का पीछा करते हैं... इसके बाद दोनों युवक यहीं नहीं रुके... बाइक पर पीछे बैठा युवक लड़की के पीछे हाथ मारता है.. और वहां से भाग निकलता है...
बाइक सवार मनचलों की हिम्मत देखिए... रॉंग साइड से बाइक लेकर आए... और ऐसा भी नहीं था कि सड़क खाली पड़ी थी... फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है... वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने चप्पे- चप्पे पर मनचलों के खिलाफ चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है.. पुलिस की माने तो पीड़िता की तरफ से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है... मगर पुलिस वीडियो के आधार पर मनचलों की तलाश कर रही है...