स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट: एक से 2 हजार में तय होता था सौदा...कस्टमर्स को देशी-विदेशी युवतियां देती थी सर्विस; बरेली में 6 कालगर्ल समेत 8 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:14 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद खान): बरेली  के इज्जतनगर पुलिस ने एक बार फिर अपने कुशल नेतृत्व और चुस्त कार्यशैली का परिचय देते हुए देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहे पर संचालित गैलेक्सी स्पा की आड़ में चल रहे इस गोरखधंधे को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा। मौके से दो पुरुष और छह महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया, जिनसे मौके पर ही पूछताछ कर अहम खुलासे भी हुए हैं।
PunjabKesari
डिमांड के हिसाब से देश और विदेश से भी आती थी लड़कियां
पुलिस टीम ने स्पा सेंटर से 13,530 रुपये नकद, अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री, सैक्सवर्धक दवाएं, महिलाओं की मेकअप किट, 10 स्मार्टफोन और दो क्यूआर कोड बरामद किए। स्पा का संचालन नीरज और उसकी पत्नी सोनाली कर रहे थे, जो पुलिस टीम की दबिश के दौरान फरार हो गए। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार की गई महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे सभी अपने-अपने घरों से अलग रह रही थीं और पैसों के लालच में देह व्यापार में लिप्त थीं। सौदा 1000 से 2000 रुपये में तय होता था और भुगतान नकद या फोन पे के जरिए लिया जाता था। यहां पर डिमांड के हिसाब से देश और विदेश से भी लड़कियां आती थी।
PunjabKesari
सीओ पंकज श्रीवास्तव नगर तृतीय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें थाना इज्जतनगर की विशेष टीम ने बारीकी से प्लानिंग कर छापा मारा। टीम में महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से यह गिरोह ध्वस्त हो गया, जो काफी समय से इस क्षेत्र में सक्रिय था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static