‘जिहाद मुबारक हो…’ पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, बुलंदशहर पुलिस ने भेजा जेल
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:41 PM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक तरफ पूरे देश के लोगों की आंखें में आंसू है, तो वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके के अनस और फैज़ ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे।
दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "जिहाद मुबारक हो मेरे शेरदिल भाई" जैसी टिप्पणियां की थीं। इस तरह की पोस्ट से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने थाना छतारी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। आतंकियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।