शादी के 20 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को किया किडनैप, पति के मर्डर का था पूरा प्लान

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 07:52 PM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में तब बीती रात हड़कंप मच गया। जब देर रात एक पुलिस चौकी के पास राहगीरों ने एक कार में होती मारपीट को देख उसे रोक लिया। पुलिस पहुँची तो कार से एक महिला और दो युवक पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ पर पता चला कि मामला पति पत्नी और आशिक का है। पति पत्नी के काफी चोट आयीं हुई थी। पूरा मामला जब पुलिस के समझ मे आया तो पुलिस उन्हें थाने ले गयी। दरअसल, शाहजहांपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक की शादी 3 दिसंबर 2022 को हुई थी।

वह अपनी पत्नी को हनुमतधाम पर घुमाने ले गया। इसी दौरान पत्नी वहाँ मौजूद एक युवक से मिली और उसे अपना रिश्तेदार बताया। उस युवक ने पति-पत्नी को अपनी कार में बिठा लिया। लेकिन रास्ते मे युवक ने पति से मारपीट शुरू कर दी। यह देख राहगीरों ने कार को रोक लिया। असल मे शाहजहांपुर में रहने वाली युवती का पीलीभीत के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह युवक उसे यहां से भगाने के लिए आया था। इधर पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पत्नी और आशिक पर अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

Recommended News

static