मेरठ में हर्ष फायरिंग ने ली 20 साल की युवती की जान, शादी की खुशियां बदल गईं मातम में — दूल्हे का दोस्त गिरफ्तार!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 01:04 PM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट इलाके में शादी के जश्न में हुई हर्ष फायरिंग ने एक युवती की जान ले ली। घटना श्यामनगर स्थित 20 फुटा रोड पर हुई, जहां बारातियों का डांस छत पर चल रहा था। 20 वर्षीय अकसा नाम की युवती छत से डांस देख रही थी, तभी अचानक पेट में गोली लग गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत
अकसा को घायल देख उसके भाई अब्दुल समद ने उसे तुरंत बाइक पर बैठाकर अस्पताल की ओर दौड़ाया, लेकिन सड़कें और ट्रैफिक के बीच, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती की मौत हो गई। परिजन और वहां मौजूद लोग इस हादसे से सदमे में हैं।
दूल्हे का दोस्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अब तक दूल्हे समेत 3 लोगों के नाम सामने आए हैं, जबकि 20-25 अज्ञात बारातियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि साकिब नाम का युवक तमंचे से फायरिंग कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
प्रशासन और पुलिस पर उठे सवाल
इलाके के लोगों ने सवाल उठाया है कि जिले में हर्ष फायरिंग पर पाबंदी है, फिर भी बारातों में खुलेआम पिस्तौलें कैसे लहराई जा रही हैं। इस घटना ने न केवल परिवार को तोड़ा, बल्कि प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे ने एक बार फिर हर्ष फायरिंग के खतरों और इसके खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है।

