2027 विधानसभा चुनाव: मायावती की अगुवाई में बसपा का चुनावी शंखनाद, आकाश आनंद का जल्द होगा यूपी दौरा
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:29 PM (IST)

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को लखनऊ स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मायावती ने की। यह बैठक बसपा की हाल ही में लखनऊ में हुई महासंकल्प रैली में उमड़े जनसैलाब के बाद बुलाई गई थी। बैठक में बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। विभिन्न राज्यों से भी बसपा कार्यकर्ता इस बैठक में पहुंचे, जिससे पार्टी के भीतर चुनाव को लेकर गंभीरता साफ नजर आई।
2027 के चुनाव की तैयारी में जुटी मायावती
सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने इस बैठक में पार्टी नेताओं को चुनाव की रणनीति, संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर तक तैयारियों को धार देने के निर्देश दिए। साथ ही 2027 में बसपा की सरकार बनाने के लक्ष्य को लेकर रूपरेखा भी तय की गई। बैठक में मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश आनंद के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होनी थी, लेकिन वे किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, मायावती ने उनके आगामी उत्तर प्रदेश दौरे की संभावनाओं पर संकेत दिया। माना जा रहा है कि आकाश आनंद जल्द ही राज्य के सभी जिलों में दौरा करेंगे और संगठन को सक्रिय करेंगे। इस बैठक के बाद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पूरी गंभीरता के साथ 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल
"बसपा ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत के साथ तैयारी शुरू कर दी है। हम जनता के बीच जाएंगे और बहुजन समाज के हित में काम करेंगे।"