अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर यूपी में लगाए जायेंगे 22 करोड़ पौधे

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 12:11 PM (IST)

 

लखनऊः पर्यावरण संरक्षा के मद्देनजर धरती को हरा भरा करने की कवायद में उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर 9 अगस्त को 22 करोड़ पौधे रोपने की योजना को मूर्त रूप देगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस अवसर पर कासगंज में वृक्षारोपण करेंगी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ और प्रयागराज में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगी राजधानी के जैतीखेड़ा में पौधा रोप कर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अभियान में मंत्री, विधायक और अधिकारी के अलावा गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पहली बार शीशम, बंबू और महोगनी के पेड़ रोपे जायेंगे।

पौधारोपण मिशन के निदेशक विश्वास रंजन ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया कि अभियान की शुरूआत शुक्रवार को सुबह नौ बजे से होगी। उम्मीद है कि पहले घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में पांच करोड़ पौधे रोप दिये जायेंगे। अभियान देर शाम तक समूचे राज्य में जारी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static