25 हजार का पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ में गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 07:00 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद बदमाशों में डर का खौफ बैठ गया है । वहीं इसे लेकर पुलिस ने फिर बदमाशों के खिलाफ एक्टिव हो गयी है। दरअसल, जिला पुलिस को इनामी पशु तस्कर शानू से को जिले में किसी बड़ी घटना देने की फिराक में था। इस पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया। आरोपी पशु तस्कर अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी को तस्कर को गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया।

PunjabKesari

हयातनगर प्रभारी ने राजेश सिंह सोलंकी ने बताया आरोपी पर 25 हजार का इनाम है। पशु तस्कर गोकशी जैसे गंभीर मामले आरोपी पर दर्ज है।

PunjabKesari

एसपी आलोक जयसवाल ने हयातनगर के इलाके में रोड घू माली दिनदहाड़े पुलिस इनामी पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश को गोली लगी है। आरोपी के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद की गई। आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामला दर्ज कर  आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static