UP में कोरोना से राहत: संक्रमण के 255 नये मामले, 59 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 12:02 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 255 नये मामले आए 59 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल 22,282 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी अवधि में मिले 255 नये मामलों के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,04,678 हो गई है। राज्‍य में इस समय 3,910 मरीज पृथक वास, सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 397 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी और अब तक 16,78,486 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 28, वाराणसी में 15, मेरठ में 12 नये मरीज मिले हैं। जबकि, शाहजहांपुर, शामली, झांसी, चंदौली, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बलिया, बांदा, अमरोहा, हाथरस, श्रावस्ती, बदायूं, चित्रकूट, कासगंज और महोबा में एक भी नये मरीज नहीं मिले हैं। इसी अवधि में प्रयागराज में 15, लखनऊ में 10 और कानपुर में छह मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में सोमवार को 2.44 लाख नमूनों की जांच की गई और अब तक 5.57 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static