UP में कोरोना के 269 नए केस, अबतक 4,996 मामले आ चुके सामने: प्रमुख सचिव

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 269 नए मामले सामने आए हैं। अब तक इस संक्रमण से 123 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 4,996 मामले सामने आ चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को संवाददाताओं से यह जानकारी दी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में 1,955 एक्टिव केस। अभी तक कुल 2,918 लोग ठीक होकर अस्पतालों से घर भेजे जा चुके हैं। किसी संक्रमित के संपर्क में आए या निगरानी में संदिग्ध पाए गए 12, 427 लोगों को पृथक-वास केन्द्रों पर रखा गया है। प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को पहली बार जांच का आंकड़ा सात हजार को पार कर गया और कुल 7,179 नमूनों की जांच की गई। कुल 558 पूल जांच के लिए लगाए गए और इनमें से 65 लोग संक्रमित निकले। उन्होंने बताया कि हॉटस्पाट और अन्य क्षेत्रों में लगातार सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है । कुल 67 लाख 64 हजार 24 घरों में तीन करोड़ 38 लाख 77 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है ।

उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और जो अलर्ट प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा जिन्हें अलर्ट आता है, ऐसे 23, 780 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन किया गया है। इनमें से 71 लोगों ने बताया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है। कुल 41 लोगों ने बताया कि वे ठीक हो चुके हैं और 326 इस समय पृथक-वास केन्द्रों में हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static