इयरफोन व डाटा केबल बनाने वाली कंपनी में 3 करोड़ की चोरी, चाइनीज चोर बोला मैंने की है चोरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 02:12 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: जिले के  इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में सैमसंग के लिए इयरफोन व डाटा केबल बनाने वाली कंपनी से करोड़ों की चोरी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक चोरी कंपनी में ही वरिष्ठ पदों पर तैनात अधिकारियों के द्वारा की गई। चोरी की जानकारी जब मालिकों को हुई तो उनके द्वारा कंपनी के एक डायरेक्टर से मामले की जांच कराई गई। जांच में कंपनी के एक चाइनीज अधिकारी फोन चायोयून द्वारा कबूला गया कि चोरी उसके द्वारा की गई है व चोरी में उसके साथ ली शुमलून, मा ह्यूचा, लियू झोंग्सिंग साथ थे। कबूलनामे के बाद कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद उस्मान ने इकोटेक 3 पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। वहीं कंपनी के डायरेक्टर का आरोप है कि लिखित शिकायत व आरोपी फान चायोयून का कबूलनामा देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

PunjabKesari

बता दें कि फान चायोयून का चोरी में साथ देने वाला ली शुमलुन वही आरोपी है जिसके खिलाफ फेस 2 थाने पर दिल्ली निवासी महिला के साथ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज है। शिकायतकर्ता डायरेक्टर ने शिकायत पत्र में लिखा है कि आरोपी फान चायोयून अभी नोएडा में है व उसका लंबे समय पहले ही वीजा एक्सपायर हो चुका है। आरोपी फान चायोयून अवैध रूप से नोएडा में रुका हुआ है और कंपनी से करोड़ो के माल की चोरी कर चुका है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static