बंदीपुरवा घाट पर स्नान करने गए 3 युवकों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 05:22 PM (IST)

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं युवकों की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बदरका और मवैया गांव के निवासी रिंकू (17), सुजीत (16) और अरूण (18) सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर बंदीपुरवा घाट पर स्नान करने गए थे। इस दौरान एक किशोर पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने लगा। उसके दो साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इस चक्कर में वह भी गंगा में समाहित हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाल लिए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static