आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक परिवार के 3 लोगों की मौत...चालक को झपकी आना बताई जा रही वजह

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 11:43 AM (IST)

Firozabad News: थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक दुखद दुर्घटना घटी। प्रयागराज कुंभ से दिल्ली लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे वाहन में घुस गई। इस हादसे में कार में सवार एक परिवार के ती3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे दिल्ली
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह 4:30 बजे एक्सप्रेस-वे के 52.600 किलोमीटर के पास हुई। कार सवार लोग कुंभ स्नान कर दिल्ली स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में 35 वर्षीय कुणाल, 45 वर्षीय रंजीत और रंजीत की 20 वर्षीय पुत्री प्रेमलता की मृत्यु हो गई। ये सभी दिल्ली के आजादपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। वहीं, कार चालक माधव (ग्राम बडसू, थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर) और कुणाल की पत्नी रूपा देवी, रंजीत की पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी घायल हो गईं। सभी लोग बिहार के नवादा जिले के ग्राम खानपुर के मूल निवासी हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर के इंस्पेक्टर राजीव राघव और यूपीडा की टीम फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कार को अपनी हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे का कारण चालक को झपकी लगना था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static