कुशीनगर दुर्घटना में 3 की मौत, 5 घायल ; खड़े ट्रक में ऑटो ने पीछे से मारी टक्कर, भीषण हादसे में 5 फीट दूर गिरे लोग

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:40 AM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी) : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ऑटो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को कप्तानगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि कप्‍तानगंज रेलवे स्‍टेशन पर उतरकर अपने-अपने घरों की ओर लोगों ने ऑटो से कूच किया था। ऑटो में पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी सवार थे। इसी बीच मथौली में किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंचते ही हाटा-कप्तानगंज रोड के किनारे खड़ी ट्रक में ऑटो पीछे से जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के अंदर बैठे लोग सड़क पर छिटक कर गिर गए। 

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फिर लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन महिला सवारियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलस से घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पर पहुंचाया। वहीं तीनों शवों का पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद से मौके से ट्रक सहित फरार चल रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static