दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 10:51 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 5 लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

जानकारी मिली है कि आगरा के थाना खैरागढ़ क्षेत्र के निवासी जितेंद्र ठाकुर (45) अपनी बहन नीरज, उसके दो बेटों और दूसरी बहन की बेटी को गुरुग्राम से एक ही बाइक पर बैठाकर आगरा जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static