संभल में भीषण सड़क हादसा, एक साथ दो नाबालिगों समेत तीन की बिछ गईं लाशें, ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से रौंदा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:27 AM (IST)

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के जुलेपुरा गांव के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

इस घटना में दोपहिया वाहन सवार रेहान (18), अरमान (16) और हसनैन (16) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनों लड़के किसी होटल पर काम करने के बाद घर लौट रहे थे। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static