घर के बाहर सो रही तीन साल की मासूम से रेप, चीखी चिल्लाई तो दौड़ी आई मां, आरोपी को बच्ची से दुष्कर्म करता देख पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:01 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : यूपी के कौशांबी में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक वैहशी दरिंदे ने 3 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला। मिली जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी 3 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर चारपाई में सोई हुई थी। 

अचानक उसके चीखने की आवाज सुनकर जब वह बाहर आई तो उसने देखा कि एक व्यक्ति उसकी बच्ची के साथ रेप कर रहा है। पीड़िता ने यह मंजर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ कर  पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं इस पूरे मामले में से डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static