VIDEO: जौनपुर एनकाउंटर में 30 हजार का इनामी बदमाश ढेर, हत्या और लूट के आरोप में पुलिस कर रही थी तलाश

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:50 PM (IST)

जौनपुर (Jaunpur) में एनकाउंटर (encounter): एमपी पुलिस ने 30 हजार के इनामी बदमाश को किया ढेर, मुठभेड़ के दौरान एमपी पुलिस को मिला जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) का साथ, एनकाउंटर के दौरान हत्या और लूट (Loot) मामले का आरोप आनंद सागर (Anand Sagar) ढेर। दरअसल, मध्यप्रदेश के सतना में बीते 6 मार्च को हुए एक हत्या और लूट मामले में फरार एक आरोपी को एमपी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया...ये एनकाउंटर जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में अलीगंज हाइवे पर हुई...जहां सुबह करीब 4 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा...ये गोलीबारी एमपी पुलिस और कुख्यात बदमाश आनंद सागर के बीच हो रही थी...जिसमें कुछ ही देर बाद एमपी पुलिस कि गोली से आनंद सागर वहीं ढेर हो गया… इस ऑपरेशन में एमपी पुलिस का जौनपुर पुलिस से पूरा साथ मिला..एनकाउंटर के बाद खून से लथपथ बदमाश को जौनपुर पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई...लेकिन वहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक बीते 6 मार्च को एमपी के सतना स्थित सर्किट हाउस चौक पर सेंट्रल बैंक में 5 नकाबपोशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था...जहां एक नकाबपोश ने आते ही सेंट्रल बैंक में धनराशि जमा करने पहुंचे भाटिया ग्रुप के कैशियर संजय सिंह की कनपटी में गोली मार दी...जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी...इस वारदात के दौरान नकाबपोश बदमाशों ने वैन में रखे 15 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए थे...इस लूट कांड में सुभाष यादव गैंग का नाम सामने आया... एमपी पुलिस मामले की जांच में जुटी तो उस गैंग के सदस्य आनंद सागर की लोकेशन जौनपुर में मिली...जिसके बाद एपी पुलिस ने जौनपुर पुलिस से सहयोग लिया...और मुखबिर की सूचना पर बदमाश आनंद सागर को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया....

जौनपुर पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ढेर हुआ है..जबकि दो बदमाशों को गिरफ्तारी हुई है...जिसके खिलाफ कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं...वहीं, मुठभेड़ में जिस आनंद सागर को पुलिस ने ढेर किया है...उसके खिलाफ यूपी से लेकर एमपी तक अपराधिक मामले दर्ज थे...एमपी पुलिस ने आनंद सागर के खिलाफ 30 हजार के इनाम घोषित कर रखा था...जिसे एपीपुलिस ने एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया गया है...हालांकि इस मुठभेड़ में जौनपुर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static